मेष राशि का भविष्य राशिफल वर्ष 2018
मेष राशि का राशिफल : आप अति महत्वाकांक्षी स्वाभाव के होते हैं एवं आपका स्वामी मंगल है आपकी राशी में अश्विनी, भरिणी, क्रीतिका नक्षत्र आते हैं जो क्रमशः केतु, शुक्र, सूर्य के आधीन आते हैं। इस समय आप की राशि में अष्टम भाव के स्वामी मंगल देव हैं इसलिए आप अति साहसिक कार्यों की तलाश में रहते हैं ।
तथा आपका स्वभाव क्रोधी एवं जिद्दी होगा । आपकी राशि में शुक्र ग्रह धन का स्वामी है, तथा सूर्य देव , शिक्षा के स्वामी है, बृहस्पति देव भाग्य के स्वामी और शनि देव व्यवसाय और लाभ के स्वामी है.आप के लिए होटल, रेस्तरां, चिकित्सा, रक्षा, कृषि ओर बिजली के उपकरणों से सम्बंधित व्यवसाय अच्छे रहेंगे ।
वर्ष २०१८ मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रह सकता है | मेष राशि के जातक वर्ष 2018 में ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं, आपको अपने परिवार के साथ में बहुत कम समय बिताने को मिलेगा वहीं दूसरी ओर आप आनंद और विलासिता में पैसा ज्यादा खर्च कर सकते हैं, इसके ऊपर आपको लगाम लगाने की जरूरत है|
इस वर्ष आप को दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन खर्च के मामले में आपको सावधान रहना पड़ेगा क्योंकि अक्टूबर-नवंबर महीने में आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है| आपको अपने कार्यस्थल पर अपने सीनियर सहयोगियो का सहयोग मिल सकता है एवं आपके बेहतरीन कार्य के लिए आप की तारीफ करेंगे जिसकी वजह से प्रमोशन होने की संभावना है|
यदि आप कला , प्रिंटिंग, संगीत, एवं सौंदर्य उत्पाद के कारोबार से जुड़े हैं तो आपको बहुत ही बेहतरीन उन्नति के अवसर मिलने की संभावना है| आपके कारोबार में आपको आपके बच्चों एवं जीवनसाथी का संपूर्ण सहयोग मिलेगा| इस वर्ष आप को आपके सहयोगीयों एवं मित्रों के ऊपर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है | एवं आपने कोई पुरानी उधारी दी हुई है तो उसकी वापस आने की संभावना है |
शिक्षा के क्षेत्र में आपको कुछ बाधाएं आ सकती हैं इसलिए इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है | उच्च शिक्षा प्राप्त करने के योग बन रहे हैं | आपकी कड़ी मेहनत के कारण आपको शानदार परिणाम प्राप्त होंगे |
वर्ष 2018 में पारिवारिक स्थिति सामान्य नजर आ रही है | परिवार में कुछ गलतफहमियों के कारण दुविधा हो सकती है | बच्चों की सेहत में उतार चढ़ाव बने रहेंगे| परिवार में पैतृक संपत्ति के कारण भाइयों के साथ जो कटता बनी हुई थी उसका मामला शांति से निपट जाएगा एवं भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी | माता-पिता का संपूर्ण सहयोग मिलेगा | इस वर्ष आपको अपनी सेहत के मामले में थोड़ा सकारात्मक रहने की जरूरत है | वर्ष 2018 में आपके जीवन साथी को पेट और आंख से संबंधित विकार होने की संभावना ज्यादा है |
प्रेम संबंधों के लिए वर्ष 2018 बहुत ही अच्छा रहेगा अगर आप किसी से प्रेम करते हैं एवं उसके साथ शादी करना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए अच्छा है | मगर प्रेम संबंधों में थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है एवं धैर्य से काम लेना होगा |
वर्ष 2018 आपके स्वास्थ्य के लिए थोड़ा ज्यादा ठीक नहीं है क्योंकि जिन जातकों को ब्लड प्रेशर से संबंधित परेशानी है उनको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि उनको हृदय से संबंधित परेशानी हो सकती है अतः आपको अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए |
इस वर्ष काम की अधिकता के कारण आप ज्यादा व्यस्त रहेंगे इसलिए तनावग्रस्त हो सकते हैं अतः थोड़ा सावधानी बरतें | आपको सभी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए | सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए शिवजी के मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “। तथा श्री हनुमान जी के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए ।
आपके लिए भाग्यशाली हैं :
आपका भाग्यशाली रंग है : लाल रंग
आपका भाग्यशाली दिन है : मंगलवार व् रविवार
आपका भाग्यशाली नम्बर है : 9 (नौ )
डिस्क्लेमर : “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है ।
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।