कुम्भ राशि का भविष्य राशिफल वर्ष २०१८
कुम्भ राशि का भविष्य राशिफल : कुम्भ राशि के स्वामी शनि देव हैं । आपकी राशी में धनिष्ठा, सतभिषा, पूर्वभाद्रपद नक्षत्र आते हैं इनके स्वामी मंगल, राहु और गुरु होते हैं ।
कुम्भ राशि के लोग दार्शनिक, उदार और अत्यधिक सहानुभूति रखने वाले होते हैं । यह एक शिक्षक, लेखक ,लेक्चरर के रूप में पैदा होते हैं यह बुद्धिमान, स्मृति में अच्छे और तथ्यों के साथ निपटने में सक्षम होते हैं ।
शारीरिक रूप से आप लंबे, दुबले, सुन्दर, आकर्षक हैं और शिष्टाचार वाला व्यव्हार रखते हैं. आपके गाल सुंदर व होंठ उभरे होते है शनि चौथे भाव में स्थित होने के कारण छाती कम चौडी़ और कमजोर होती है । आप एक अच्छे वक्ता और बातूनी होते हैं । शुरू में आप अपनी प्रतिभा को व्यक्त करने में शरमाते हैं ।आपको अपने परिवार से ज्यादा सुख नहीं मिलता । आप एक सफल ठेकेदार, बिल्डर, चमड़े के उद्योगपति, यात्रा एजेंटों, मोटर पार्ट्स उद्योग, आदि के मालिक बन सकते हैं आप सरकारी विभागों में भी सफल हो सकते हैं ।
कुम्भ राशि के जातको, आपका निर्णय इस वर्ष आपकी प्रगति की बुनियाद रखेगा। आपका ध्यान मुख्यतः धनार्जन पर केन्द्रित रहेगा और अपने कठिन परिश्रम से आप काफ़ी लाभ प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति काफ़ी सुदृढ़ होगी। लंबी यात्राओं का योग भी इस वर्ष बन रहा है। राशिफल 2018 के मुताबिक़ इस वर्ष आप बुद्धिमत्तापूर्ण फ़ैसले करेंगे।
यदि आप ध्यान दें तो आपकी सेहत में भी अच्छा सुधार हो सकता है और लंबे समय से चली आ रही किसी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। वरिष्ठों से आपको प्रशंसा मिलेगी। आप अच्छे क्रिया-कलापों में समय लगाएंगे। वैवाहिक जीवन में प्यार और स्नेह छाया रहेगा। हालाँकि साल के शुरुआती दो महीने थोड़े चुनौतीपूर्ण हैं, क्योंकि इस दौरान थोड़े झगड़े हो सकते हैं या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी थोड़ा गड़बड़ हो सकता है।
जो लोग प्रेम-संबंध में हैं, उन्हें थोड़ा ज़्यादा ध्यान देना पड़ेगा; साथ ही उन्हें एक-दूसरे को अधिक समझने की भी आवश्यकता है। छात्र-छात्राएँ कड़ी मेहनत करेंगे। बच्चों के चलते थोड़ी खीझ हो सकती है, लेकिन याद रखें–उन्हें फलने-फूलने के लिए प्रेम की ज़रूरत होती है। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए सकारात्मक और प्रगति से भरा रहेगा।
आप घर की शांति बनाए रखने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें ।
सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए शिवजी की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “ । आपको तर्जनी अंगुली में नीलम रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर पहनना चाहिए ।
आपके लिए भाग्यशाली हैं :
आपका भाग्यशाली रंग है : आसमानी नीला और काला
आपका भाग्यशाली दिन है : शनिवार और शुक्रवार
आपका भाग्यशाली नम्बर है : 8 (आठ )
डिस्क्लेमर : “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है ।
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।