मकर राशि भविष्य राशिफल 2014
मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं । मकर राशि के लोग स्वभाव से सहानुभूति, उदार भाव लिए, संकोची, तामसिक प्रवृत्ति के और चालाक होते हैं । यह लंबे कद के पतले होते हैं चहरे पर लालिमा लिए होते हैं capricornइनकी भौहों और छाती के बाल कडे़ होते हैं । सिर बड़ा है और चेहरा चौड़ा होता है । इनके दाँत बडे और नाक लंबी होती है । 
शरीर पतला और हष्ट पुष्ट होता है । आम तौर पर, आप स्वयं को परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेते हैं । आपके स्वभाव में दिखावा अधिक होता है । शनि के पीड़ित होने के कारण आप तामसिक प्रवृत्ति के हो सकते हैं । आप हर किसी को प्रोत्साहित करने में सक्षम हैं । लेकिन अपने जीवन साथी के साथ समायोजन करने में असमर्थ हैं । आप परिश्रमी होते हैं और अक्सर बातूनी कहलाते हैं आपका अपनी जीभ पर कोई नियंत्रण नहीं है ।
राशिफल 2014 के अनुसार पारिवारिक मामलों में यह वर्ष मिश्रित फलदायी रहेगा। वर्ष के पहले भाग में केतु और बृहस्पति दोनो का गोचर अनुकूल न होने के कारण घरेलू व पारिवारिक जीवन में कुछ विसंगतियां रह सकती हैं। अथवा परिवार के किसी सदस्य को लेकर मन में चिंता रह सकती है ।
 अत: आपको चाहिए कि छोटी छोटी बातों पर झगड़ें और विवाद करने से बचें।लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के भी योग बनेंगे। परिवार के विरोध दूर होंगे और परिवार के लोगों का व्यवहार आपके प्रति बहुत अच्छा हो जाएगा। किसी निकट सम्बंधी के बारे में कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। मित्रों और हितैषियों से खूब मदद मिलेगी ।
साल की शुरुआत स्वास्थ्य के लिहाज से कम ठीक रह सकती है। सम्भवत: आपको ऐसा लगे कि आपकी शारीरिक ऊर्जा धीरे-धीरे करके कम हो रही है। कुछ पेट की तकलीफें भी परेशान कर सकती हैं, लेकिन खान-पान पर संयम रखकर इसे कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। कुछ बेवजह की यात्राएं आपको थका सकती हैं। लेकिन साल का दूसरा भाग आपके लिए अनुकूलता लिए हुए है। इस समय आपका आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कुछ मौसम जनित बीमारियों को छोडकर कोई विशेष बीमारी होने के योग नहीं हैं।
राशिफल 2014 के दृष्टिकोण से प्रेम प्रसंगों के लिए वर्ष का पहला भाग अधिक अनुकूल नहीं है। इस समय प्रेम प्रसंगों के मामले में सावधानी से काम लेने की जरूरत है। किसी भी मामले को लेकर जिद न करें क्योंकि आपकी जिद संबंधों में दरार का कारण बन सकती है। अपने प्रेम पात्र की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखना भी जरूरी होगा। लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में आपको अनुकूल फल मिलेंगे। प्रेम प्रगाढ होगा। आप जीवन साथी के साथे आनंद मनाएंगे। जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है उनके विवाह या सगाई सम्भावनाएं मजबूत होंगी। शादीशुदा लोगों के लिए भी समय प्रेम को बढाने वाला है।
वर्ष के शुरुआती दिनों में बृहस्पति का गोचर अनुकूल न होने के कारण छोटे कामों के लिये भी आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन शीघ्र ही आप इन पर नियंत्रण पा लेंगे। लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए समय शूभ रहेगा, उनकी अधिक मेहनत और लगन के चलते उनकी पदोन्नति सम्भव है ।
 लेकिन साल के दूसरे भाग में आप नए उद्यम शुरू करेंगे। आमदनी में इजाफा स्पष्टरूप से प्रतिक्षित है। मित्रों और हितैषियों से खूब मदद मिलेगी। व्यापार में अच्छा लाभ होगा । लेकिन आपको बहुत से कामों एक साथ करने की प्रवृत्ति से बचना होगा ।
राशिफल 2014 के नज़रिए से आर्थिक मामलों के लिए यह साल अच्छा प्रतीत हो रहा है। यदि आप निष्ठा के साथ प्रयास करते हैं तो पैसों को लेकर परेशानी नहीं होगी। हांलाकि कि साल की शुरुआत में रुपए पैसों को लेकर कुछ मेहनत करने पड सकती है। अथवा कुछ घरेलू उपकरणों की खाराबी के कारण खर्चे करने पड़ सकते हैं लेकिन बाद में आपकी सारी इच्छाएं और महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी। व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से भी आप खूब धनार्जन करेंगे। आपकी आमदनी में बढोत्तरी के प्रबल योग बने हुए हैं। लेकिन किसी बडे निवेश के मामले में आपको सावधानी से काम करने की जरूरत है।
विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष सामान्यतय: अनुकूल रहेगा। हालांकि साल के पहले भाग में कुछ कठिनाइयां रहेंगी। किसी सफलता के लिए आपको अपेक्षाकृत अधिक प्रयास करना पडे़गा फ़िर भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। लेकिन: किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में चीजें काफ़ी आसान होंगी। आपको विशेष सफलता मिल सकती है। यदि आप किसी भाषा विशेष को सीखने के लिए अध्ययन कर रहे हैं तो यह समय आपके उत्तम है। दूर देशों में जाकर पढ़ाई करने वालों के लिए भी समय शुभ रहेगा।
घर की शांति बनाए रखने के लिए रोज सबसे पहली रोटी गाय को अवश्य खिलाएँ । “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:”  का जाप रोज सुबह करें । सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए  शिवजी एवं शनि  देव की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “ । एवं शनि देव का मन्त्र है : “ ॐ  प्रां प्रीं प्रौं  सः शनिस्चराय नमः “ । आपको तर्जनी अंगुली में  नीलम  रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर  पहनना चाहिए । आपके लिए भाग्यशाली हैं : 
आपका भाग्यशाली रंग है :          आसमानी नीला  
आपका भाग्यशाली दिन है :         शनिवार  
आपका भाग्यशाली नम्बर है :      8 (आठ  )
 
 
डिस्क्लेमर  :  “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है । 
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।