धनु राशि भविष्य राशिफल 2014
धनु राशि के स्वामी गुरु (वृहस्पति देव ) हैं । आप दार्शनिक स्वाभाव के हैं एवं मनोगत विज्ञान के लिए झुकाव रखते हैं इसके साथ ही साथ आप मानवीय और थोड़ा आवेगी भी होते हैं । आप उद्यमी , शारीरिक रूप थोडे़ मोटे एवं ज्यादातर लोग बादामी आँखों और भूरे रंग के बाल वाले होते हैं ।
आम तौर पर, धनु राशि के लोग सुस्त स्वभाव के होते हैं । आप पारंपरिक और रूढ़िवादी विचारों का समर्थन करते हैं तथा सहानुभूति और प्यार करने वाले होते हैं ।
धनु राशि के व्यक्ति कभी कभी अधिक बेचैन और चिंतित भी हो जाते हैं । आप आस्तिक तथा ईमानदार होते हैं एवं इन्हें पाखंड और दिखावा पसंद नहीं होता है ।
राशिफल 2014 के अनुसार पारिवारिक मामलों में यह साल मिलेजुले परिणाम देने वाला रहेगा। साल के पहले भाग में बृहस्पति आपके सप्तम भाव में है जो आपकी पारिवारिक शांति के लिए अनुकूल परिणाम देगा। अत: के प्रथम पक्ष में परिवार का वातावरण सुखद रहेगा। परिवार के सभी लोग आपका सम्मान और आदर करेंगे। परिवार के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति होगी। परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। लेकिन साल के दूसरे भाग में परिवार के किसी सदस्य की बीमारी की वजह से आप चिंतित रह सकते हैं अथवा किसी परिजन से नाराजगी सम्भव है।
राशिफल 2014 के मुताबिक साल के शुरुआत में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लेकिन यदि किसी कारण से स्वास्थ्य कमजोर भी हुआ तो उससे आपको अधिक परेशानी नहीं होगी बल्कि आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे। लेकिन साल के दूसरे भाग में आप अपनी शारीरिक ऊर्जा को कम होता हुआ अनुभव करेंगे। इस अवधि में आप कुछ बेकार के कामों में खुद को उलझा कर थकान को निमंत्रण दे सकते हैं। कुछ बेवजह की यात्राएं भी सम्भव हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही कोई निर्णय लें।
राशिफल 2014 की दृष्टि से प्रेम प्रसंगों के लिए वर्ष का पहला भाग बडी अनुकूलता लिए हुए है। आपकी इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति होगी। सप्तम भाव में स्थित बृहस्पति आपके प्रेम में और प्रगाढ़ता लाएगा। प्रेम पात्र के साथ कही घूमने फिरने की भी योजना बन सकती है। सगाई के लिए भी समय काफी अनुकूल है। जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है, उनका विवाह होने के योग प्रबल हैं। शादीशुदा लोगों के लिए भी समय उत्तम फलदायी है। आप जीवन साथी के साथे आनंद मनाएंगे। लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में आपको प्रेम प्रसंगों के मामले में सावधानी से काम लेने की जरूरत है अन्यथा बदनामी का भय उत्पन्न होगा ।
वर्ष के पहले भाग में गोचर की अनुकूलता अधिक रहेगी अत: साल के पहले हिस्से में व्यापार या नौकरी इत्यादि के विकासशील होने की अच्छी संभावनाएं रहेंगी। इस दौरान हर क्षेत्र से आपको सम्मान मिलेगा। आप बहु प्रतीक्षित व्यवसायिक यात्रा करेंगे। अनुभवी लोगों से सम्पर्क बढेंगे। व्यापार के विस्तृत होने की संभावना है। अगर नौकरी पेशा हैं तो आपकी पदोन्नति सम्भव है, नौकरी की हालतों में सुधार होगा। वर्ष के दूसरे भाग में निवास स्थान या नौकरी का परिवर्तन संभावित है। प्रतिद्वंदी आपकी प्रतिष्ठा पर आंच लाने की कोशिश करेंगे। अत: उस अवधि में संयम से काम लें।
धन के लिहाज से यह साल मिलेजुले परिणाम देने वाला रहेगा। साल की शुरुआत में यदि आपके पैसे कहीं फसे हुए हैं तो थोडे से प्रयास से वो आपको मिल जाएंगे। इस अवधि में की गई यात्राएं आर्थिक समृद्धि में सहायक होंगी। लेकिन साल के दूसरे भाग में पैसों को लेकर आपको कुछ परेशानियां रह सकती हैं। किसी स्वजन के बीमार या कर्जदार होने के चलते आपको कुछ खर्चे करने पड़ सकते हैं। खर्चे कमाई से अधिक रह सकते हैं। हांलाकि ससुराल पक्ष से आपको कुछ आर्थिक सहयोग मिल सकता है।
विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अनुकूलता लिए हुए है। घर परिवार के लोग शिक्षा के मामले में यथाशक्ति आपका सहयोग करेंगे। यदि आप दर्शन व साहित्य के विद्यार्थी हैं तो आपको विशेष सफलता मिल सकती है। किसी नए विषय में भी आपकी रुचि बढ सकती है। यदि आप दूर देश में जाकर शिक्षा लेना चाह रहे हैं तो उसके लिए भी समय अनुकूल है। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो वर्ष का प्रथम भाग इसके लिए अनुकूल है। लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में आपको किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं रहेगा।
सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए शिवजी एवं गुरु(वृहस्पति ) देव की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “ । एवं गुरुदेव का मन्त्र है : “ ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः “ । आपको इंडेक्स अंगुली में पुखराज रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर पहनना चाहिए । आपके लिए भाग्यशाली हैं :
आपका भाग्यशाली रंग है : सुनहरा पीला
आपका भाग्यशाली दिन है : गुरूवार
आपका भाग्यशाली नम्बर है : ३ (तीन )
डिस्क्लेमर : “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है ।
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।