तुला राशि भविष्य राशिफल  2014
तुला राशि का स्वामी शुक्र है । तुला राशि वाले गोरे रंग के, मध्यम आकार के कद वाले ,चौड़े मुख वाले , सुंदर आवेगहीन, सुस्त, कामुक स्वभाव वाले होते हैं. आप आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी है । आप Libraआदर्शवादी  है, स्वभाव से चतुर और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने वाले होते हैं, आपका न्याय पूर्ण स्वभाव है ।
आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे । आप अधिकतर बेहतरीन और साहसिक अवसरों की तलाश में रहेंगे । आप दूसरों के हितों की अवहेलना होते नहीं देख सकते है । आपके स्वभाव में संतोष का भाव निहित रहता है । आप भगवान पर विश्वास रखने वाले , विनम्र और एक अच्छे जीवन साथी होते हैं । आप सदाचारी , विचारशील व् चंचल स्वभाव व्यक्ति है । 
राशिफल 2014 की दृष्टि से यह वर्ष पारिवारिक मामलों के लिए मिला जुला रहेगा। परिवार में नये सदस्य की बढोत्तरी सम्भव है। वर्ष के प्रथम भाग में बृहस्पति का गोचर आपके भाग्य स्थान पर है अत: भाग्य आपके साथ होगा और आप पारिवारिक सदस्यों के प्रति न्याय कर पाएंगे। परिवार के साथ आप तीर्थाटन पर जा सकते हैं अथवा परिवार के किसी सदस्य के लिए लम्बी यात्रा सफलदायक सिद्ध होगी । लेकिन बीच-बीच में कुछ परिवारिक असंतोष पनप सकता है अथवा परिवारजनों की सभी अपेक्षाएं पूरी न होने के कारण कुछ विवाद हो सकता है ।
राशिफल 2014 कहता है कि स्वास्थ्य के लिहाज से वर्ष मिश्रित फलदायी रहेगा। वर्ष के प्रथम भाग में शनि और राहु दोनो ही आपके प्रथम भाव में स्थित है अत: इस समय अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी। जुलाई से राहु का प्रभाव प्रथम भाव से कम हो जाएगा और आप बेहतर अनुभव करेंगे। बेहतर होगा कि इस वर्ष आप मन को एकाग्र करने के लिए समाधि और योग क्रियाओं का सहारा लें, इससे आपमे उत्साह का संचार होगा और अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने में कामयाब रहेंगे।
प्रेम प्रसंगों के लिए यह वर्ष अनुकूल है। यदि आप विवाह के योग्य हैं तो इस वर्ष के प्रथम भाग में ही सगाई अथवा विवाह होने के अच्छे योग हैं। यदि आप प्रेम की अनुभूति से अभी तक अछूते रहे हैं तो इस वर्ष किसी से प्रेम होने के अच्छे योग हैं। लेकिन विवाहित लोगों को अपने दाम्पत्य जीवन को लेकर काफ़ी सजग रहना होना अन्यथा विवाद होने के योग भी बन रहे हैं। किसी भी छोटी बात को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश बिल्कुल न करें। हालांकि यदि आपने समझदारी से काम लिया तो काफ़ी कुछ ठीक रहेगा और आप जीवन साथी के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं।
राशिफल 2014 के मुताबिक कार्यक्षेत्र के लिहाज़ से यह साल मिला जुला रहेगा। बृहस्पति की अनुकूलता आपको कई मामलों में सफल बनाएगी। अपने काम को पूरा करने के लिये आप में प्रचुर उत्साह और विश्वास रहेगा। व्यवसाय के लिए की गई लम्बी यात्राएं सफलदायक सिद्ध होगी। किसी अनुभवी व्यक्ति के मिलने के आपके काम धन्धे को एक नया अनुभव मिलेगा ।
 आप प्रचुर सफलता और सम्मान प्राप्त करेंगे। लेकिन राहू और शनि की प्रतिकूलता के कारण रोजमर्रा के कामों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं ऐसे में आपको जोखिम उठाने की प्रवृति पर अंकुश लगाना होगा साथ ही आपको चाहिए कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर बिना देखे दस्तखत न करें।
वर्ष के प्रथम भाग में धन की आमदनी की निरंतरता में कुछ व्यवधान रह सकता है फ़िर भी कहीं न कहीं से अचानक धन प्राप्ति होने के योग जरूर बन रहे हैं। जोखिम उठाने के लिये यह उपयुक्त समय नहीं है। अत: इस समय तथ्यजीवी रहें स्मृतिजीवी न बनें। वर्ष के दूसरे भाग में आपके काम धंधे में बेहतरी आने के कारण आर्थिक स्थिति में भी बेहतरी आने की उम्मीद है। कोई रुका हुआ पुराना पैसा मिल सकता है। यदि कहीं से वशीयत मिलने की उम्मीद है तो उस कार्य में प्रगति सम्भव है।
राशिफल 2014 के नज़रिए से यह साल आपकी शिक्षा के लिए काफ़ी अनुकूल है। हालांकि कुछ व्यवधान रह सकते हैं लेकिन यदि आपने उनसे हार नहीं मानी तो सफलता सुनिश्चित है। यदि आपकी रूचि गूढ़ विज्ञान और परामनोविज्ञान में है तो उसके लिए समय अनुकूल है। लेकिन यदि इस वर्ष यदि आप किसी नए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं तो आपको सावधानी से काम लेना होगा। परम्परागत शिक्षार्थियों के लिए समय अनुकूल है। दूर देश जाकर शिक्षा लेने के इच्छुक लोगों के लिए भी वर्ष अनुकूल है।
आपको शनिवार को हनुमान जी की पूजा करके  “हनुमान चालीसा का पाठ”  करना चाहिए तथा  शनि मंत्र  “ऊँ शं शनैश्चराय नम:”  का जाप करना चाहिए । सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए  शिवजी एवं शुक्र  देव की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “ । एवं शुक्र देव का  मन्त्र है : “ ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः “ । आपको बीच की अंगुली में  हीरा रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर  पहनना चाहिए । आपके लिए भाग्यशाली हैं : 
आपका भाग्यशाली रंग है :          सफेद  
आपका भाग्यशाली दिन है :        शुक्रवार  
आपका भाग्यशाली नम्बर है :      6 (छः  )
 
डिस्क्लेमर  :  “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है । 
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।