सिंह राशि का स्वामी सूर्य है । सिंह राशि के व्यक्ति दिखने में प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले, चौडे़ कंधों से युक्त होते हैं, आप स्वभाव से उत्साही, निडर और साहसी होते हैं और उदार प्रकृति के व्यक्तियों का सम्मान करने वाले होते हैं । आपमें नेतृ्त्व की अदभुत क्षमता है । आप स्वभाव से दृढ़ निश्चयी होते हैं ।
आप स्वयं को जीवन के किसी भी माहौल के अनुरुप ढा़ल सकते हैं । आप महत्वाकांक्षी हैं और कभी-कभी लालची भी हो सकते हैं । आप पुस्तकें पढ़ने में अत्यधिक दिलचस्पी रखते हैं । आप संतोष और वैराग्य में सक्षम हैं ।आपके लिए उपयुक्त व्यवसाय सरकारी अधिकारी, वैज्ञानिक, वकील, प्रोफेसर, इंजीनियर, व्यापार और संस्था के प्रमुख के रूप में और दवाओं से संबंधित कार्य उपयुक्त कैरियर हो सकते हैं ।
राशिफल 2014 के अनुसार पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष का प्रथम भाग शुभ रहेगा। परिवार में सुख और शान्ति रहेगी। किसी मांगलिक कार्य के सम्पन्न होने के योग बन रहे हैं। आपके भाई और बहनों के जीवन में खुशहाली आएगी। लेकिन साल के दूसरे भाग में आप पारिवारिक सुख के अभाव का अनुभव करेंगे। कुछ पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभेद भी हो सकता है या संतान को लेकर कुछ चिंताए रह सकती हैं। माता पिता को लेकर भी कुछ चिंताएं रह सकती हैं।
स्वास्थ्य के लिहाज़ से सामान्य तौर पर यह वर्ष अनुकूल रहेगा। कुछ मौसम जनित बीमारियों अथवा छोटी-मोटी बीमारियों को छोड़ दिया जाय तो लगभग पूरा साल ही आपके लिए शुभ रहेगा। अलबत्ता साल के दूसरे भाग में आपको अपनी दिनचर्या में संयम बरतने की सलाह मैं आपको देना चाहूंगा। किसी छोटी परेसानी को लेकर बड़ी चिंता करने से भी आपको बचना होगा अन्यथा यह चिंता आपको थका सकती है। विपरीत परिस्थितियों को बुद्धिमता से झेलने का विश्वास अपने अन्दर पैदा करेंगे तो आप स्वस्थ बने रहेंगे।
भविष्यफल 2014 इंगित करता है कि सामान्य तौर पर प्रेम प्रसंगों के लिए यह वर्ष अनुकूलता लिए रहेगा। यदि आप विवाह योग्य हैं तो सगाई के भी योग निर्मित हो रहे हैं। यदि आप शादीशुदा हैं तो जीवन साथी के साथ भ्रमण का अवसर मिलेगा। जो लोग अभी तक प्रेमानुभूति से वंचित रहे हैं तो वर्ष का प्रथम भाग आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकता है। दूर देश स्थित किसी व्यक्ति से भी लगाव हो सकता है। लेकिन साल के दूसरे भाग में प्रेम में पवित्रता और विश्वसनीयता न होने की स्थिति में कुछ लोगों के संबंधों की प्रगाढता में कमी आ सकती है अत: प्रेम की विश्वसनीयता को खोने न दें।
साल के पहले भाग में आप व्यापार नौकरी या धन्धे में कुछ विशेष कर सकते हैं। आपको नए उद्यमों या व्यवसायों से जुड़ने का मौका मिल सकता है। नौकरी के हालात में सुधार होंगे ।
नए परिवर्तन अथवा नए काम की शुरुआत होगी। विदेशियों या सुदूर स्थलों पर रहने वाले लोगों से आपके व्यवसायिक संबंध मजबूत होंगे ।
आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं। लेकिन साल के दूसरे भाग में समझदारी से काम निकालने की सलाह मैं आपको देना चाहूंगा। अत: बहसों में न उलझें अन्यथा आप मालिकों अथवा वरिष्ठ अधिकारियों के रोष के भाजन हो सकते हैं। कोशिश करें कि अपना काम सलीके से करें
2014 राशिफल में संकेत है कि इस वर्ष की शुरुआत आपकी आमदनी के श्रोतों में इजाफा कराने वाली रहेगी। इस अवधि में आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी अत: आय में निरंतरता के कारण आप बचत करने में भी सफल रहेंगे। यदि आपके पास कोई पुराना कर्ज है तो आप इस वर्ष उससे छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन साल के दूसरे भाग में कुछ नए कामों की शुरुआत करने के कारण आप अपने संचय किए हुए धन को खर्च करना चाहेंगे। किसी यात्रा के द्वारा भी धन खर्च हो सकता है।
कम्प्यूटर या मोबाइल में आई खराबी भी कुछ धन खर्च करा सकती है। हालांकि विदेश के माध्यम से या किसी दूर की यात्रा के माध्यम से भी धनार्जन होने के योग बन रहे हैं।
अध्ययन के लिए यह वर्ष सामान्यत: अनुकूल रहेगा। जो लोग विदेश या दूर जाकर पढाई करना चाह रहे हैं उनके लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। आपका आत्मविश्वास मजबूत बना रहेगा। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाह रहे हैं उसके लिए समय अनुकूल है। आपको उसमें सफलता मिलेगी। यदि आप किसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में भाग ले रहें हैं तो अवश्य सफल होंगे। दर्शनशास्त्र या अन्य परम्परागत विषयों के विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में मेहनत की गति को बढ़ाने की सलाह मैं आपको देना चाहूंगा। इस समय शिक्षा सम्बंधी निर्णय सावधानी पूर्वक करें ।
आप शिव जी के सेवा करें , शिवलिंग पर रोजाना जल चढ़ाएँ तथा “ ॐ नमः शिवाय “ मंत्र का रोजाना जाप करें ।सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए शिवजी एवं सूर्य देव की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “ । एवं सूर्य देव का मन्त्र है : “ ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः “ । आपको तर्जनी अंगुली में माणिक रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर पहनना चाहिए । आपके लिए भाग्यशाली हैं :
आपका भाग्यशाली रंग है : सुनहरा व् केशरिया
आपका भाग्यशाली दिन है : रविवार व् बुधवार
आपका भाग्यशाली नम्बर है : 1 (एक )
डिस्क्लेमर : “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है ।
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।