कर्क राशि भविष्य राशिफल 2014
कर्क राशि सबसे भाग्यशाली राशि मानी जाती है और चंद्रमा उसका स्वामी है । आप बेहद संवेदनशील, जिज्ञासु और बेचैन प्रवृत्ति के ब्यक्ति हैं । आप अपने परिवार और दोस्तों के लिए समर्पण का भाव रखते हैं । आप शारीरिक रूप से मध्यम आकार वाले, गोरे रंग के, चौड़ी छाती और लंबी भुजाओं वाले होते हैं । आपका अपने परिवार और बच्चों के साथ बहुत लगाव है । आपके लिए उपयुक्त व्यवसाय – चित्रकला, जल और सिंचाई विभाग से संबंधित, व्यापार और वनस्पति विज्ञान, कपास, चावल और दुग्ध व्यवसाय, सफेद धातु तथा सफेद पत्थर से संबंधित ब्यापार आप के लिए अच्छे रहेंगे ।
राशिफल 2014 के अनुसार पारिवारिक मामलों के लिए यह वर्ष अधिक अनुकूल नहीं है। वर्ष के प्रथम भाग में कुछ विषम परिस्थियों से आपको रू-ब-रू होना पड़ सकता है अथवा परिवार के कुछ लोगों का बर्ताव से आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं। ऐसे में बेहतर तो यही रहेगा कि विपरीत परिस्थितियों को झेलते समय आप अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करें। कभी-कभी आपको ऐसा भी लग सकता है कि आपके इष्ट-मित्र अपने वादों से मुकर रहे हैं ऐसे में आत्मनिर्भर रहना उचित होगा। वर्ष के दूसरे भाग में सभी परेशानियां कम होने लगेंगी ।
राशिफल 2014 इंगित करता है कि स्वास्थ्य के लिहाज़ से यह वर्ष अधिक अनुकूल नहीं है। किसी आर्थिक मुद्दे को लेकर या किसी विरोधी के कारण दिमागी तनाव भी रह सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य का कमजोर होना स्वाभाविक है, अत: पूर्व से इस बात को जानकर अपने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए कार्य-व्यवहार करें। खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है। बेवजह यात्राएं करना भी ठीक नहीं होगा। जोखिम उठाने वाली प्रवृतियों पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
वर्ष के प्रथम भाग में अपने प्रेम संबंधों को बहुत सावधानी से सहेजना होगा अन्यथा छोटी से बात भी आपस में दरार का कारण बन सकती है। अथवा आपके प्रियजन का स्वास्थ्य बिगड सकता है। लेकिन साल का दूसरा भाग प्रेम प्रसंगों के लिए अनुकूलता लिए रहेगा। प्रेम के अलावा सगाई के भी योग निर्मित हो रहे हैं। जीवन साथी के साथ भ्रमण का अवसर मिलेगा। दूर देश स्थित किसी व्यक्ति से भी लगाव हो सकता है। नए जुड रहें प्रेम सम्बंध आपकी स्थिति परिस्थिति से ऊंचे दर्जे के हो सकते हैं।
साल के पहले भाग में आपकी सृजनात्मक क्षमता छुपी रहेगी। फलस्वरूप आप अपने कामों अंजाम तक पहुंचाने में कठिनाई का अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र के कुछ प्रतिद्वंदियों के द्वारा भी रुकावट डाली जा सकती है। शनि और राहू का गोचर अनुकूल न होने से कुछ काम बिगड भी सकते हैं। किसी भी व्यसायिक यात्रा को करने से पहले भली भांति जांच करलें कि वह यात्रा आपके लिए लाभकारी है या नहीं। साल के दूसरे भाग में स्थितियां बेहतर होने लगेंगी। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इस वर्ष आपको पदोन्नति मिल सकती है। सामाजिक क्षेत्र में भी आप प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त करेंगे।
आर्थिक मामलों के लिए वर्ष का पहला भाग अधिक अनुकूल नहीं है। पैसों के आने से पहले ही खर्चे तैयार मिलेंगे। किसी पारिवारिक व्यक्ति के स्वास्थ्य के बिगड जाने के कारण उसमे काफी पैसे खर्च करने पड सकते हैं। कुछ बेकार के कामों में भी आप पैसे बर्बाद कर सकते हैं। लेकिन साल के दूसरे भाग में आर्थिक स्थिति बेहतर होना शुरू हो होगी। यदि आपके पास कोई पुराना कर्ज है तो आप इस वर्ष उससे छुटकारा पाएंगे। कुछ व्यापारिक सौदों के माध्यम से आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
भविष्यफल 2014 के अनुसार विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष मिला जुला रहेगा। वर्ष का प्रथम भाग उनके लिए अधिक अनुकूल रहेगा। जो लोग विदेश या दूर जाकर पढाई करना चाह रहे हैं। अन्य विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल पाएंगे। आपकी सृजनात्मक क्षमता इस अवधि में छुपी रहेगी। आप अपनी बुद्धि और विवेक का ह्रास होने का अनुभव कर सकते हैं। लेकिन साल के दूसरे भाग में आपकी शिक्षा के स्तर में सुधार होना शुरू होगा। आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। दर्शनशास्त्र या अन्य परम्परागत विषयों के विद्यार्थियों शुभ परिणाम मिलेंगे ।
आपको रोजाना शिवजी की सेवा करनी चाहिए तथा “ ॐ नमः शिवाय “ का जाप करना चाहिए हर शनिवार को हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए । सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए शिवजी एवं चन्द्र देव की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें ।
शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “। एवं चन्द्र देव का मन्त्र है : “ ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमासे नमः “। आपको तर्जनी अंगुली में मोती रत्न को चांदी की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर पहनना चाहिए । आपके लिए भाग्यशाली हैं :
आपका भाग्यशाली रंग है : क्रीम व् सफेद रंग
आपका भाग्यशाली दिन है : सोमवार
आपका भाग्यशाली नम्बर है : 2(दो )
डिस्क्लेमर : “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है ।
उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।