मेष राशि भविष्य राशिफल 2014
आप अति महत्वाकांक्षी स्वाभाव के होते हैं एवं आपका स्वामी मंगल है इस समय आपकी राशि में अष्टम भाव के स्वामी मंगल देव हैं इसलिए आप अति साहसिक कार्यों की तलाश में रहते हैं । तथा आपका स्वभाव क्रोधी एवं जिद्दी होगा । आपकी राशि में शुक्र ग्रह धन का स्वामी है, तथा सूर्य देव , शिक्षा के स्वामी है, बृहस्पति देव भाग्य के स्वामी और शनि देव व्यवसाय और लाभ के स्वामी है.आप के लिए होटल, रेस्तरां, चिकित्सा, रक्षा, कृषि ओर बिजली के उपकरणों से सम्बंधित व्यवसाय अच्छे रहेंगे ।
मेष राशिफल 2014 के मुताबिक पारिवारिक मामलों के लिए यह साल मिला जुला रहेगा। साल के पहले भाग में अधिक भाग दौड़ के कारण आप परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। साथ ही सप्तम भाव में स्थित राहु और शनि निजी जीवन में कुछ हद तक कटुता घोलने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में संयम और समझदारी से काम लेकर आप परेशानियों को टाल सकते हैं। कुछ पारिवारिक कार्य ऐसे भी होंगे जिन्हें करेगें तो आप लेकिन श्रेय किसी और को मिल सकता है। इस समय आत्म निर्भरता बहुत जरूरी होगी क्योंकि मित्र और सहयोगी जन आपको उतना समय नहीं दे पाएंगे जितना आप उम्मीद कर रहे हैं। हो सकता है कि आप किसी पारिवारिक व्यक्ति के बर्ताव में कुछ अंतर महसूस करें। अत: आत्म निर्भर रहना ही ठीक होगा ।
प्रथम भाव में स्थित केतू जुलाई के महीने तक बीच-बीच में आपके स्वास्थ्य को नरम-गरम रख सकता है अत: खान-पान पर संयम रखना बहुत जरूरी होगा क्योकि आपके स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा खतरा फूड पाइजनिंग के कारण होगा। हालांकि जुलाई से लग्न पर से राहु केतु का प्रभाव समाप्त होने वाला है अत: आपके स्वास्थ्य में बेहतरी आएगी। राशिफल 2014 के अनुसार फिर भी शनि की सप्तम में उपस्थिति को देखते हुए संयमित दिनचर्या जरूरी होगी और स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जहां तक सम्भव हो गैर जरूरी यात्राओं से बचें।
राशिफल 2014 की दृष्टि से प्रेम-प्रसंगों के लिए यह वर्ष सामान्यत: बेहतर रहेगा। नए-नए युवा हो रहे लोगों को उनकी तलाश में कामयाबी मिलेगी। आपका प्रेम संबध किसी उच्च कुलीन या धनवान से हो सकता है। लेकिन ध्यान यह रखना है कि आधुनिकता के अन्धानुकरण में आप अपने पुराने सच्चे प्रेम को नजरअंदाज कर नए की तलाश में न लगें। पुराने प्रेम संबंधों में और प्रगाढता आएगी लेकिन घरेलू समस्याओं को प्रेम के बीच में लाने से बचें। जिनका प्रेम अंतर्जातीय है उन्हें थोड़ी सी सावधानी रखने की सलाह मैं देना चाहूंगा। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी को लेकर कुछ परेशानियां सम्भव हैं अथवा आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पीडित रह सकता है। बेहतर होगा कि छोटी मोटी बात का बतंगड़ न बनाएं।
राशिफल 2014 के नज़रिए से आपके कार्यक्षेत्र के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार विजय दिलायेगा। आप सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। व्यापार/व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कर्म स्थान के स्वामी की बेहतर स्थिति के कारण बडे कामों के प्रस्ताव मिलेंगे। कई बड़े कामों में आपको सफलता मिलेगी। लेकिन वर्ष की शुरुआत में दशमेश शनि के साथ राहु की युति के कारण कुछ झूठे प्रलोभन वाले प्रस्ताव भी सामने आ सकते हैं। अत: बड़े निर्णय लेने या विकास की योजनाओं पर अमल करने से पहले पूरी जांच परख आवश्यक होगी। आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी। किसी सोची हुई यात्रा पूरी करने से बड़ा लाभ होगा । सामान्य तौर पर इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। बचत करने में भी आप सफल रहेंगे। अप्रत्यासित ढंग से भी धन की प्राप्ति हो सकती है। लेकिन यदि आप जुआं, लाटरी आदि के माध्यम से कमाई करते हैं तो इनमें बडा निवेश करने से बचें। साथ ही पैसों की सुरक्षा को लेकर चिंतन करें अन्यथा कुछ धन व्यर्थ में खर्च हो सकता है या खो सकता है। कुछ घरेलू सामानों जैसे कि वाशिंग मसीन और फ़्रीज आदि की खरीददारी में भी धन खर्च हो सकता है। फ़िर भी आर्थिक मामलों के लिए वर्ष शुभ कहा जाएगा ।
इस वर्ष का प्रथम भाग आपकी शिक्षा के लिए अधिक अनुकूल नहीं कहा जाएगा क्योंकि आपकी मेहनत के अनुसार आपको फल नहीं मिल पाएगा। राशिफल 2014 के अनुसार इस समय आपका भी प्रयास यही होना चाहिए कि अपनी विषय वस्तु पर पूरी तरह से ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रयासरत रहें। किसी नए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले उस संस्थान और पाठ्यक्रम के बारें में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर लेना जरूरी होगा। लेकिन वर्ष का दूसरा भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा । जो लोग दूर देश में जाकर शिक्षा लेना चाह रहे हैं, उनके लिए भी वर्ष का दूसरा भाग अनुकूलता लाएगा ।
आपको श्री विष्णु जी की व् श्री हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए , श्री विष्णु जी के लिए प्रतिदिन “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:” का जाप 108 बार करना चाहिए तथा श्री हनुमान जी के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए । सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए शिवजी एवं मंगल देव की पूजा करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें । शिवजी का मंत्र है : “ ॐ नमः शिवाय “। एवं मंगल देव का मन्त्र है : “ ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भोमाय नमः “ । आपको तर्जनी अंगुली में मूंगा रत्न को सोने की अंगूठी में बनवा कर किसी पंडित से सिद्ध करवा कर पहनना चाहिए । आपके लिए भाग्यशाली हैं :
आपका भाग्यशाली रंग है : लाल रंग
आपका भाग्यशाली दिन है : मंगलवार व् रविवार
आपका भाग्यशाली नम्बर है : 9 (नौ )
डिस्क्लेमर : “स्मार्ट एस्ट्रो गुरु ” किसी भी प्रकार की जानकारी की न ही तो जिम्मेदारी लेता है और न ही किसी प्रकार की गारंटी देता है । उपरोक्त सभी प्रकार की भविष्य फल की जानकारी गृह नक्षत्रों व् राशियों की गणितीय गणना के आधार पर दी जाती है , अतः गणना में किसी प्रकार की त्रुटी भी हो सकती है । उपरोक्त सभी प्रकार की जानकारी आपके मार्गदर्शन हेतु दी जाती है फिर भी आप अपने पूर्ण विवेक एवं बुद्धि से सोच समझ कर कार्य करें । हालाँकि हम इसके सही होने की पूर्ण कोशिश करते हैं । ये हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है । हम भगवान् शंकर से प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष व् सम्पूर्ण जीवन मंगलमय हो ।