जन्मांक – 9 (नौ) :- जिन बच्चों या व्यक्तियों का जन्म महीने की , 09, 18, 27, तारीख को हो उनका जन्मांक 9 नौ होता है | सूक्ष्म एवं विशेष गणना करने के लिए मूलांक निकालना चाहिए , जिसके लिए दिन, मास , वर्ष की गणना करनी चाहिए | जिन व्यक्तियों का जन्मांक 9 नौ होता है वह जातक मंगल से प्रभावित रहता है | जन्मांक नौ के जातक जन्म से ही साहसी, झगडालू , और असंयमी व्यक्ति होते हैं तथा अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से पूरा करते हैं | नौ अंक वाले जातक बुद्धिमान साहसी आत्मविश्वासी एवं संघर्षशील रहते हैं | नौ मूलांक के जातक पुरुष ज्यादा विश्वास के काबिल एवं वफादार होते हैं एवं इनका सारा जीवन साहसिक कार्यों तथा परिश्रम में बीतता है | नौ मूलांक के जातक बहुत ज्यादा स्वाभिमानी कामुक प्रवृति के होते हैं मगर इसी आत्मविश्वास के कारण इनको परेशानी भी झेलनी पड़ती है | नौ अंक के जातक शारीरिक शिक्षक, सेना, पुलिस, निजी सुरक्षा, जासूसी के कार्य, तथा विस्फोटकों का उत्पादन, भूमि की खरीद फ़रोख्त, हार्डवेयर का कार्य, सरकारी ठेकेदारी , और दवाइयों का उत्पादन करना आदि व्यवसाय व् नौकरी करना संभव हो सकता है | नौ अंक वाली स्त्रियाँ व् लड़कियों लम्बी कद काठी सुडौल , गौरवर्ण, छोटी व् काली चमकीली आँखों वाली उन्मुक्त तथा मनमौजी स्वभाव की होती हैं | इस अंक की लड़कियां व स्त्रियाँ उग्र एवं कामुक स्वभाव की होती हैं | नौ अंक की स्त्रियाँ अपने पति के सभी कार्यों को अपनी पसंद से ही करना पसंद करती हैं अगर उनकी मर्जी के खिलाफ कोई कार्य हो तो वो उन्हें पसंद नहीं आता है | जन्मांक नौ के जातकों को चर्म रोग , सर दर्द उच्च रक्तचाप बवासीर हड्डियों का टूटना आदि रोगों से सम्बंधित रोगों की संभावना रहती है | सभी प्रकार की परेशानियों के लिए जातक को मूंगा को सोने की अँगूठी में फिट करवा कर मंगलवार के दिन मंगल की प्रथम होरा के समय पूजा घर में जाकर अँगूठी को दूध में व् गंगाजल में स्नान करवा कर मंगलदेव के मंत्र “ ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः “ का उच्चारण १०८ बार करके अँगूठी को सिद्ध करके अनामिका उँगली में पहनना चाहिए |
जन्माक नौ (9 ) के लिए अनुकूल :
समयावधि : 21 मार्च से 20 अप्रैल तक का समय
अधिष्ठाता ग्रह : मंगल
शुभ वार : मंगलवार एवं गुरूवार
तारीख : 9 , 18 और 27
मित्रता : मूलांक 3 , 6 , और 9 वाले व्यक्ति
रंग : लाल
दिशा : दक्षिण और आग्नेय
रत्न : मूंगा
धातु : ताम्बा और स्वर्ण
जन्माक नौ (9 ) के लिए प्रतिकूल :
समयावधि : 23 दिसंबर से 20 जनवरी तक का समय
अधिष्ठाता ग्रह : – –
शुभ वार : बुधवार और शनिवार
तारीख : 8, 17, और 26
मित्रता : मूलांक 5 और 8 वाले व्यक्ति
रंग : सफेद और भूरा
दिशा : वायव्य और ईशान
रत्न : पन्ना
.