जन्मांक – 2 (दो ) :- जिन बच्चों या व्यक्तियों का जन्म महीने की , 02 , 11 , २० , 29 , तारीख को हो हो
उनका जन्मांक 2 दो होता है | सूक्ष्म एवं विशेष गणना करने के लिए मूलांक निकालना चाहिए , जिसके
लिए दिन, मास , वर्ष की गणना करनी चाहिए | जिन व्यक्तियों का जन्मांक या मूलांक 2 दो होता है वह
जातक चन्द्र से प्रभावित रहता है | जन्मांक दो के जातक जन्म से ही चंचल , अकर्मण्य , योजना बना कर न
चलने वाले तथा विफल मानसिकता वाले होते हैं | दो अंक वाले जातक बहुत ही भावुक होते हैं | दो अंक के
जातक प्रकाशन, लेखन, व् काव्य में भी पर्याप्त दिलचस्पी लेते हैं | दो अंक के व्यक्ति बहुत ही शान्त प्रकृति
के होते हैं , तथा नकारात्मक सोच वाले होते हैं | दो अंक वाली स्त्रियाँ सुन्दर व कोमल विचारों वाली होती हैं |
एवं अपने पति के प्रति पूर्ण समर्पित होती हैं तथा पति की चहेती भी होती हैं | | जन्मांक दो के जातकों को
फेफड़ों व् क्षय से सम्बंधित तथा मानसिक रोग होने की संभावना रहती है | सभी प्रकार की परेशानियों के
लिए जातक को सोमवार के दिन सूर्योदय के समय स्वेत वस्त्र , घी, शंख , मोती, बैल , चावल , आदि का दान करना चाहिए एवं चन्द्र मंत्र “ ॐ सं सोमाय नमः “ का जप करना चाहिए
जन्माक 2 (दो ) के लिए अनुकूल :
समयावधि : 22 जून से 21 जुलाई तक का समय
अधिष्ठाता ग्रह : चन्द्र
शुभ वार : सोमवार और गुरूवार
तारीख : 2 , 11 , २० और 29
मित्रता : मूलांक 2 , 3 , 4 , 6 , 9, वाले व्यक्ति
रंग : सफेद , क्रीम , हल्का हरा
दिशा : वायव्य और उत्तर
रत्न : मोती
धातु : चांदी
जन्माक 2 (दो ) के लिए प्रतिकूल :
समयावधि : २1 जनवरी से १९ फरवरी तक का समय
अधिष्ठाता ग्रह : – –
शुभ वार : मंगलवार, बुधवार,
तारीख : 5 और 8
मित्रता : मूलांक 5 और 8 वाले व्यक्ति
रंग : हरा नीला और काला
दिशा : आग्नेय और दक्षिण
रत्न : नीलम और गोमेद
धातु : लोहा और ताम्बा
.