जन्मांक – 1 (एक) :- जिन बच्चों या व्यक्तियों का जन्म महीने की , 01 , 10 , 19 , 28 , तारीख को हो उनका जन्मांक 1 एक होता है | सूक्ष्म एवं विशेष गणना करने के लिए मूलांक निकालना चाहिए , जिसके लिए दिन, मास , वर्ष की गणना करनी चाहिए | जिन व्यक्तियों का जन्मांक 1 एक होता है वह जातक सूर्य से प्रभावित रहता है | जन्मांक एक के जातक जन्म से ही गंभीर, सुद्रढ़ , योजना बना कर चलने वाले तथा प्रभाव् शाली जीवन को अच्छी तरह जीने वाले होते हैं | एक अंक वाले जातक बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं | एक अंक के जातक राजनीति में भी पर्याप्त दिलचस्पी लेते हैं | एक अंक के व्यक्ति बहुत ही चरित्रवान होते हैं , तथा कम मेहनत में भी ज्यादा प्राप्त करने वाले होते हैं | एक अंक वाली स्त्रियाँ अभिमानी व स्वतन्त्र विचारों वाली होती हैं | एवं अपनी शर्तों पर पारवारिक जीवन जीती हैं | जन्मांक एक के जातकों को नेत्र सम्बन्धी रोग होने की संभावना रहती है | सभी प्रकार की परेशानियों के लिए जातक को रविवार के दिन सूर्योदय के समय ताम्बे की लुटिया या कलश में जल भर कर सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए एवं सूर्य मंत्र “ ॐ ग्रीं सूर्याय नमः “ का जप करना चाहिए |
जन्माक एक 1 के लिए अनुकूल :
समयावधि : 24 जुलाई से 28 अगस्त तक का समय
अधिष्ठाता ग्रह : सूर्य
शुभ वार : रविवार, व् सोमवार
तारीख : 1, 10, 19 और 28
मित्रता : मूलांक 1, 4, 9, वाले व्यक्ति
रंग : सुनहरा , भूरा , ताम्बई
दिशा : पूर्व
रत्न : माणिक्य
धातु : ताम्बा
जन्माक एक 1 के लिए प्रतिकूल :
समयावधि : २3 नवम्बर से 22 दिसंबर तक का समय
अधिष्ठाता ग्रह : – –
शुभ वार : शुक्रवार , शनिवार,
तारीख : 7 , 16 , और 25
मित्रता : मूलांक 6 और 7 वाले व्यक्ति
रंग : काला
दिशा : पश्चिम
रत्न : गोमेद
धातु : कांस्य और चांदी
.